मजदूरों पर केमिकल छिड़काव की सीएम योगी ने की निंदा

अन्य राज्यों से बरेली पहुंचे मजदूरों पर केमिकल छिड़काव की घटना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम ने यह भी कहा है कि आगे से इस तरह की घटना न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।


बता दें कि मजदूरों पर बरेली में सैटेलाइट बस अड्डे पर हाइड्रोक्लोराइड की बारिश कर दी गई। कोरोना वायरस से बचाने के लिए नगर निगम की टीम ने मजदूरों उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों को सड़क पर बैठाया। इसके बाद उन पर स्प्रे कर दिया। जिससे कई लोगों की आंखें लाल हो गई। 



रविवार को सेटेलाइट बस अड्डे पर लखनऊ की ओर जाने वाली बसों की आस में पहुंचे थे। इन लोगों को पहले पुलिस ने सड़क पर बैठा दिया। इसके बाद इन पर दवा का छिड़काव करने की बात कहने लगे। गरीबों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वहां क्या हो रहा है। उनके साथ पुलिस वाले और नगर निगम की टीम क्या करने वाले हैं। कुछ तो लोग डर के मारे वहां बैठ गए कि कहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार ना कर ले।


बाद में कुछ सिपाही इनके पास आए और कहा कि अपनी आंखें बंद कर लो। दर्जनों गरीब मजदूरों जिसमे छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल थी । उन्होंने अपनी आंखें बंद की और सड़क पर बैठ गए। कुछ बच्चों और युवकों ने अपनी आंखें खोल रखी थी। कुछ ही पल बीते की दमकल की गाड़ी से उनके ऊपर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल की बारिश कर दी। तेज फुहार के बीच यह सभी लोग नहाने लगे। थोड़ी देर बाद इन्हें दूसरी ओर मुड़कर बैठने को कहा गया। दोबारा उन पर केमिकल की बारिश कर दी। जिससे वह सराबोर हो गये। इस दौरान कुछ लड़कों की आंखों में पानी चला गया। जिससे उनकी आंखों में तेज जलन शुरू हो गई। आंखें लाल हो गई और वह दर्द से चीखने चिल्लाने लगे।